नहर में उतराता मिला महिला का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
Lakhimpur-khiri News - मितौली थाना क्षेत्र में एक महिला का शव नहर से बरामद किया गया है। शव कई दिन पुराना है और दुर्गंध आ रही है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
पिपरझला। मितौली थाना क्षेत्र में एक महिला का शव नहर से बरामद किया गया है। शव से दुर्गंध आ रही है। वह कई दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा है। मितौली थाने की पुलिस चौकी मढिया बाजार क्षेत्र में बुधवार शाम नहर में एक महिला का शव देखा गया। खेतों में काम को गए लोगों ने अवगांवा और पचदेवा गांव के बीच नहर में एक महिला का शव उतराते देखा। सूचना पर मढिया बाजार चौकी प्रभारी लल्लन सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। शव कई दिन पुराना होने की वजह से दुर्गंध आ रही है। मौके पर मौजूद लोगों से पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया गया। साथ ही शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।