Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUnderstand the pain of others only then will Kalyan

दूसरों की पीड़ा को समझेंगे, तभी होगा कल्याण

Lakhimpur-khiri News - स्थानीय श्री ठाकुर जी मन्दिर के मेला मैदान में बाबा जयगुरुदेव का सत्संग किया गया। इसमें बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज जी महाराज ने कहा कि हम संसार में न कुछ लेकर आए हैं और न कुछ लेकर...

हिन्दुस्तान टीम लखीमपुरखीरीTue, 18 Sep 2018 10:22 PM
share Share
Follow Us on

स्थानीय श्री ठाकुर जी मन्दिर के मेला मैदान में बाबा जयगुरुदेव का सत्संग किया गया। इसमें बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज जी महाराज ने कहा कि हम संसार में न कुछ लेकर आए हैं और न कुछ लेकर जायेंगे। प्राणियों द्वारा किया गया पुण्य व कर्म ही साथ जाते हैं। ईश्वर ने हमें जिस कार्य के लिए भेजा है, हमें वही पूर्ण करना है।पंकज जी महाराज ने कहा कि मानव यहां आकर माया जाल व लालच में फंस कर भगवान से किया वादा भूल गया है। हमारे पूर्वज गुरुनानक देव जी, कबीर जी आदि संतो ने यही कहा है कि हम दूसरे की पीड़ा को जब तक अपनी पीड़ा समझेंगे, तभी लोगो का कल्याण कर सकेंगे।

उन्होंने शाकाहार पर खासा जोर दिया। नशे को त्यागने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जिस शराब का सेवन करके लोग बहन बेटी बहू मां की पहचान भूल जाते हैं। उन्होंने चरित्र को मानव धर्म की सबसे बड़ी पूंजी बताया। कहा कि चरित्र के अभाव में अरबपति खरबपति व्यक्ति की कोई कीमत नहीं है। इस अवसर पर जयगुरुदेव संगत उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संत राम चौधरी,रोहिताश कुमार, सतीश उपाध्याय, नानक भाई, अनूप कुमार सिंह, मनोहर सिंह, देवदत्त शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष कंधई लाल सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु कार्यकर्ता सत्संगी भाई उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें