Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीUncontrolled Bolero Accident at Santoshi Mata Temple Claims Life of Injured Youth in Khamaria

बोलेरो हादसे में जख्मी युवक की हुई मौत

13 अगस्त को खमरिया थाना क्षेत्र में संतोषी माता मंदिर पर हादसे में घायल युवक रवि भार्गव की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में बोलेरो ने पांच युवकों को रौंद डाला था। रवि को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 18 Aug 2024 06:22 PM
share Share

खमरिया थाना क्षेत्र में संतोषी माता मंदिर पर 13 अगस्त की रात हुए हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की रपट खमरिया थाने में दर्ज की गई थी। बीती 13 अगस्त की रात खमरिया थाना क्षेत्र के तमोलीपुरवा गांव के पास संतोषी माता मंदिर पर कथा सुनने आए पांच युवकों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद डाला था। जिनमें गम्भीर रूप से घायल रवि भार्गव को खमरिया सीएचसी से जिला अस्पताल और वहां से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। जबकि अन्य घायलों आशीष,शिवा,शिवम और अनुज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। रवि भार्गव बोलेरो में फंसकर काफी दूर तक घिसट भी गया था। जिला अस्पताल रेफर होने के बाद परिजन रवि को लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले गए थे। जहां उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें