पानी में डूबकर दो युवकों की मौत
नदी और नहर में पानी बढ़ने से हादसों का क्रम शुरू हो गया है। जिले के दो इलाकों में पानी में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई। रविवार को दोनों के शव...
बिजुआ/जेबीगंज-खीरी।
नदी और नहर में पानी बढ़ने से हादसों का क्रम शुरू हो गया है। जिले के दो इलाकों में पानी में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई। रविवार को दोनों के शव बरामद किए गए। इनमें से एक युवक शाहजहांपुर जिले का है।
भीरा थाना के बिजुआ चौकी क्षेत्र रामनगर कलां निवासी सुदर्शन (40) पुत्र लक्ष्मण एक दिन पहले अपने घर से शारदा नदी के पार खेतों से जानवर लेने गया था, जो वापसी करते वक़्त पानी के तेज बहाव में बह गया और डूबकर उनकी मौत हो गई। लेकिन उनका शव नहीं मिला था जिसको लेकर सुरदर्शन के परिजन परेशान थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना भीरा एसओ को दी। सूचना पर बिजुआ चौकी इंचार्ज विपिन कुमार मय फोर्स मौके पर डटकर स्थानीय अच्छे तैराकों की मदद से उसकी तलाश शुरू करा दी थी। जिसका शव रविवार दोपहर बाद शारदा नदी की बीच धार में खेतो की झाड़ में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुदर्शन की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
उधर पसगवां कोतवाली क्षेत्र की महमदपुर ताजपुर इलाके की शारदा नहर में जसवीर सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी महासिल थाना सिधौली जिला शाहजहांपुर का शव बरामद किया गया। परिजन शव को खोजते हुए नहर के किनारे किनारे आ गए। जिन्होंने ताजपुर चौकी पुलिस को सूचना दी। जिसमें मृतक के साले कुलदीप सिंह ने बताया कि करतार सिंह साइकिल से पतली पगडंडी से नहर क्रॉस कर रहे थे। उसी दौरान वह नहर में गिर गए और बहकर आ गए। सूचना पर चौकी प्रभारी संतोष राय ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया हैं। मृतक के परिजनों में कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना के बाद नहर को बंद कराया था। उसके बाद मौके से साइकिल तो बरामद हो गई थी। लेकिन शव नहीं मिला था। हादसा गुरुवार को हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।