संसारपुर में से दो की और मौत, कोरोना नहीं मान रहा विभाग
कस्बे में महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कस्बे में रोजाना मौतें हो रही हैं। गुरुवार रात कस्बे में महामारी से दो लोगों की और मौत हो...
संसारपुर-खीरी।
कस्बे में महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कस्बे में रोजाना मौतें हो रही हैं। गुरुवार रात कस्बे में महामारी से दो लोगों की और मौत हो गई। इन दोनों लोगों की मौत भी तेज बुखार और सांस में तकलीफ से हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से मौत की बात नकारी है।
ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत संसारपुर सहित पूरे क्षेत्र में इस समय वायरल या महामारी का प्रकोप बड़ी तेज़ी से फैला हुआ है। बीते बीस दिन के अंदर मौतों का आंकड़ा बीस के आसपास पहुंच गया है। गुरुवार रात कस्बे में रहने वाले जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी फहीम कुरेशी के छोटे भाई टिंकू कुरेशी और और कस्बे में ही रहने वाले वारिस सलमानी की बुखार और सांस लेने की तकलीफ के चलते मौत हो गई। दोनों लोगों को पिछले दो से तीन दिन से बुखार के साथ-साथ सांस लेने में भी तकलीफ थी। दो लोगों की मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर छा गई। बाकेगंज सीएचसी अधीक्षक डा. केके रंजन ने कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं की है।
कस्बे में तेजी से फैल रहे वायरल या महामारी के प्रकोप को देखते हुए कस्बे के निवर्तमान ग्राम प्रधान राम प्रसाद देवल ने अपने निजी खर्चे से पूरे कस्बे में सेनेटाइजेशन कराया। इन दिनों कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में वायरल या महामारी ने अपने पैर पसार रखे हैं। कस्बे सहित पूरे क्षेत्र के हजारों लोग वायरल या महामारी की चपेट में आ गए हैं। बीते बीस दिनों में लगभग 20 के आसपास मौतें भी हो गई हैं। तेजी से बढ़ रही महामारी से लोग दहशत में आ गए हैं। इस मौके पर सूरज देवल, अर्जुन वर्मा, नन्हे, पंकज, मुखिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
संसारपुर में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज
संसारपुर खीरी। ब्लॉक बाँकेगंज की ग्राम पंचायत संसारपुर में कोरोना लक्षण के 100 से ज्यादा लोगों की जांच की गई, जिसमें लगभग 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग पॉजिटिव आए हैं।
ये रिपोर्ट एंटीजन किट से टेस्ट करने के बाद आई है। एंटीजन किट से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन सभी 25 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया है। जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद मिलेगी। पॉजिटिव आये लोगों को कड़ाई से होम क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है। यह जानकारी बाकेगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. केके रंजन ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।