Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTwo Fatal Road Accidents in Lakhipur One Man Killed and His Wife Injured Pickup Driver Dies

अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में भीरा और गोला कोतवाली क्षेत्र में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक अपनी पत्नी के साथ दवा लेकर लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जबकि गोला में पिकअप खाई में पलट गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 7 March 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

लखीमपुर। भीरा और गोला कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। थाना भीरा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ कस्बे से दवा लेकर वापस लौट रहा था। रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिकअप खाई में पलट गई। उसकी मौत हो गई। थाना भीरा क्षेत्र के गांव बिरयाटांडा निवासी 32 वर्षीय उपेन्द्र गुरूवार की सुबह अपनी पत्नी सुमन देवी के साथ भीरा कस्बे में पैदल दवा लेने गए थे। दवा लेकर वह वापस लौट रहे थे। भीरा कुकरा मार्ग पर अज्ञात वाहनकी चपेट में आने से उपेन्द्र की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी सुमन घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिकअप चालक अपनी गाड़ी में सामान ढुलाई का काम करता था। बुधवार की देर रात जब वह वाहन में भरा सामान छोड़कर वापस आ रहा था। रास्ते में अज्ञात कारणों के चलते पिकअप खाईं में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान गोला निवासी 52 वर्षीय अरविन्द के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।