Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTwo bikes collided four killed 2 injured

दो बाइकें टकराई चार की मौत, 2 घायल

Lakhimpur-khiri News - मितौली थाना क्षेत्र में रविवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 3 May 2021 03:11 AM
share Share
Follow Us on

मितौली-खीरी। मितौली थाना क्षेत्र में रविवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जहां उनकी हालत में नाजुकहै। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लखीमपुर-मैगलगंज रोड पर रविवार की देर शाम अलीमुद्दीन (20) पुत्र हाकिकुद्दीन निवासी कस्ता और दानिस (25) पुत्र नसीम निवासी कस्ता अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से मितौली से कस्ता की तरफ जा रहे थे। थाना फूलबेहड़ के गांव पिपरामरोड़ा निवासी अवधेश (25) पुत्र बलराम व सोनू (32) पुत्र रामसरीका अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से लखीमपुर से मितौली की तरफ जा रहे थे। दोनों बाइकों पर तीन तीन लोग सवार थे। तेज गति से जा रहे थे। रास्ते में जब वह मितौली थाना क्षेत्र के गांव खुरदा के पास पहुंचे। तभी बाइकें टकरा गई। हादसे में अलीमुद्दीन, दानिस, अवधेश और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। इनकी बाइकों पर बैठे दो अन्य लोग जख्मी हो गए। सूचना पुलिस को दी। मितौली थाने के एसआई जयप्रकाश यादव मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें