Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTruck Driver Found Dead Near Udaypur Village on Delhi-Lucknow Highway Suspicious Circumstances

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक चालक का शव बरामद

Lakhimpur-khiri News - दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर उदयपुर गांव के पास एक ट्रक चालक राजपाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। उसकी उम्र 55 वर्ष थी और शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस का मानना है कि उसकी मौत सड़क हादसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 12 Feb 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक चालक का शव बरामद

दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर उदयपुर गांव के पास एक ट्रक चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। उसके शरीर पर चोटों के निशान है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत सड़क हादसे में हुई है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। हरदोई जिले के थाना पाली के गांव नगला भैंसी निवासी 55 वर्षीय राजपाल ट्रक चालक था और इन दोनों गन्ना ढुलाई का काम कर रहा था। वह गन्ना सेंटर से गन्ना लेकर चीनी मिल आता था। बुधवार सुबह चार बजे राजपाल का शव थाना पसगवां के गांव उदयपुर के पास शारदा नहर पुल से बरामद हुआ है। लोगों का कहना है कि उसकी मौत सड़क हादसे में हुई होगी। राजपाल का ट्रक यार्ड में खड़ा हुआ है। पुलिस का मानना है कि चालक शौच के लिए जा रहा होगा, तभी हादसे का शिकार हो गया। शव देखे जाने से लोगों में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें