Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTribal Students from Eklavya Model Schools Compete at National Cultural Fest in Odisha

नेशनल कल्चरल फेस्ट में भाग लेने को उड़ीसा रवाना हुआ छात्रों का दल

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खीरी, बहराइच, सोनभद्र के 54 थारू छात्रों का दल नेशनल कल्चरल लिट्रेरी फेस्ट में भाग लेने भुवनेश्वर रवाना हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने छात्रों से बातचीत की और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 10 Nov 2024 01:35 AM
share Share

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खीरी, बहराइच, सोनभद्र एकलव्य मॉडल विद्यालयों के थारू जनजाति के 54 छात्र-छात्राओं का दल नेशनल कल्चरल लिट्रेरी फेस्ट में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर उड़ीसा के लिए रवाना किया गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने छात्राओं से बातचीत की। छात्राओं को उपहार दिए और विजेता बनने की शुभकामनाएं दीं। इस दल में खीरी से 41, बहराइच से 12, सोनभद्र का एक छात्र शामिल है। एकीकृत जनजाति विकास परियोजना अधिकारी चंदन चौकी यूके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार व जनजाति विकास विभाग उत्तर प्रदेश अनुसूचित जनजाति शैक्षिक व आर्थिक विकास समिति के तत्वावधान में नेशनल कल्चरल, लिट्रेरी फेस्ट एवं कला उत्सव 2024 उड़ीसा के भुवनेश्वर में 12 से 15 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। शिक्षा ओ अनुसंधान में आयोजित इस उत्सव में उत्तर प्रदेश में संचालित एकलव्य विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गान, एकलगान, एकांकी, लोकनृत्य, लोकगायन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इसमें एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सौनहा से 25 छात्राएं, 16 छात्र, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बोझिया बहराइच से 10 छात्राएं व दो छात्र वहीं एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय पिपरखण्ड सोनभद्र से एक छात्रा का चयन किया गया है। बस से इन छात्र-छात्राओं के दल को कानपुर रवाना किया गया। वहां से यह तेजस ट्रेन से उड़ीसा रवाना होंगे। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सोनहा की शिक्षक दिव्या, नरेश गुप्ता, शिवानी मिश्रा, अंशुमान सिंह, बहराइच से ज्योति पांडेय, राधेश्याम मिश्रा और एकलव्य विद्यालय सोनभद्र से कल्याणी देवी को साथ भेजा गया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम संयोजक संध्या शुक्ला के अलावा एडीएम संजय सिंह, पीडी एसएन चौरसिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें