Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTrial in Lakhimpur Kheri Case Continues 14 Accused Including Former Minister s Son Testified

खीरी कांड: अभियोजन ने पेश किया 10वां गवाह, जिरह जारी

लखीमपुर कांड में पूर्व मंत्री पुत्र आशीष समेत 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई बुधवार को हुई। अभियोजन ने अपने 10वें गवाह को पेश किया, लेकिन बचाव पक्ष की जिरह पूरी नहीं हो सकी। अदालत ने अगले दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 17 Oct 2024 12:51 AM
share Share

लखीमपुर। खीरी कांड में पूर्व मंत्री पुत्र आशीष समेत 14 आरोपियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे में बुधवार को अभियोजन ने अपने 10वें गवाह को पेश कर उसके बयान दर्ज कराए। गवाह से बचाव पक्ष ने जिरह की लेकिन जिरह पूरी नहीं हो सकी। इसलिए कोर्ट ने जिरह जारी करते हुए सुनवाई के लिए अगले ही दिन गुरुवार की तारीख नियत कर दी। जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि तीन अक्टूबर 2021 को हुए खीरी कांड में हुई चार किसानों और एक पत्रकार की मौत के मामले में पूर्व मंत्री पुत्र आशीष समेत 14 आरोपियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई बुधवार को थी। अभियोजन ने अपने दसवें गवाह को पेश कर उसके बयान दर्ज कराए। गवाह के बयान दर्ज होने के बाद बचाव पक्ष ने गवाह से जिरह शुरू की। लेकिन अदालत का समय समाप्त होने तक जिरह पूरी नहीं हो सकी। इसलिए मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे देवेन्द्रनाथ सिंह ने जिरह जारी करते हुए शेष जिरह के लिए अगले ही दिन गुरुवार की तारीख नियत कर दी। गुरुवार को बचाव पक्ष फिर गवाह से जिरह करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें