एक पेड़ गुरु के नाम अभियान के तहत रोपे पौधे
शिक्षक दिवस पर मुबारकपुर प्राथमिक विद्यालय में 'एक पेड़ गुरु के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। दक्षिण वन प्रभाग के कर्मियों ने बच्चों को हरियाली के प्रति जागरूक किया और पेड़ों के महत्व पर चर्चा...
मढ़िया घाट। शिक्षक दिवस पर पसगवां ब्लाक के मुबारकपुर प्राथमिक विद्यालय में दक्षिण वन प्रभाग के कर्मियों ने एक पेड़ गुरु के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। साथ ही बच्चों को हरियाली के प्रति जागरूक किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर पसगवां ब्लाक की न्याय पंचायत मैगलगंज के प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में ग्राम प्रधान मेघनाथ व प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह की मौजूदगी में वन विभाग के दरोगा विनोद भारती ने एक पेड़ गुरु के नाम से पेड़ रोपित किए। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विनोद भारती ने उपस्थित छात्रों को पेड़ों के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने पेड़ों का मानव जीवन में महत्व के बारे में बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।