Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTransparent Selection Process for PM Housing Scheme 2024 in Nighasan

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए होगा आवास प्लस सर्वे

निघासन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2024 के आवास प्लस सर्वे की बैठक हुई। बीडीओ ने पंचायत सचिवों को लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 4 Sep 2024 11:31 PM
share Share

निघासन। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2024 के आवास प्लस सर्वे के संबंध में बुधवार को ब्लाक सभागार में बैठक हुई। इसमें बीडीओ ने पीएम आवास लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिए। बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने सभी ग्राम पंचायतों के वीडीओ को समय रहते ग्राम पंचायतों में इस संबंध में मुनादी कराते हुए बैठकें करने के लिए हिदायत दी। साथ ही ग्राम पंचायतों के सावर्जनिक स्थानों की दीवारों पर पात्रता की शर्तें लिखवाने को कहा। बीते दो वर्षों में आईजीआरएस व अन्य माध्यमों से विकास खंड स्तर पर आई आवास संबंधी ऐसी शिकायतों जिनमें व्यक्ति पात्र पाया गया हो, को भी सर्वे में शामिल करने को कहा। उन्होंने हर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी चयन-2024 का रजिस्टर भी बनाने का निर्देश दिया। इसमें अभियान संबंधी हर गतिविधि लिखी जाएगी। उन्होंने पंचायत स्तर पर होने वाली बैठकों का फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें