Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTransformer Failures Surge in Lakhimpur Due to Increased Electricity Demand

सर्दी में भी दगा दे रहे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में सर्दियों में बिजली की मांग बढ़ने से ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं बढ़ गई हैं। रोजाना तीन से चार ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं, जिससे लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 20 Jan 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। सर्दी चरम पर है तो बिजली की मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में ट्रांसफार्मर फुंकने का सिलसिला शुरू हो गया है। औसतन तीन से चार ट्रांसफार्मर हर रोज फूंक रहे हैं। इन्हें ठीक करने में पांच से 24 घंटे तक का समय लग रहा है। ऐसे में लोगों को बिजली कटों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें निगम को भी एक ट्रांसफार्मर फर 15 से 55 हजार तक की चपत लग रही है। हालांकि ट्रांसफार्मर फूंकने का एक कारण रखरखाव का अभाव और तेल चोरी भी है। फिलहाल बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों के भी सुचारु बिजली देने में पसीने छूटे हुए हैं। लखीमपुर, गोला के साथ-साथ मोहम्मदी और अन्य जगहों में भी ऐसे ही हर रोज अलग-अलग कॉलोनियों, गांव में बत्ती गुल हो रही है। सभी का कारण एक ट्रांसफार्मर में समस्या आना। सर्दियों में लोग पानी गर्म करने की रॉड, हीटर आदि बिजली उपकरणों का प्रयोग कर रहे है। इनसे बिजली का लोड काफी बढ़ गया है। इसी कारण ट्रांसफार्मर जल रहे है। इसके अलावा ट्रांसफार्मरों का तेल चोरी होने पर उन्हें चलाए जाने ,सही रख-रखाव न होने के कारण भी ट्रांसफार्मर जल रहे हैं।

ये हैं ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह

बिजली ट्रांसफार्मरों के खराब होने की मुख्य वजह बिजली का अत्यधिक लोड है। अधिकतर उपभोक्ताओं ने दो किलोवाट तक का बिजली लोड दिखाया है । उनके घर के बिजली उपकरणों का लोड चार से पांच किलोवाट आ रहा है।वहीं बिजली विभाग उस इलाके के उपभोक्ताओं के बिजली लोड के हिसाब से ही ट्रांसफार्मर लगाता है। बिजली ट्रांसफार्मरों पर अचानक होने वाले लाइन के फाल्ट का असर भी पड़ता है, इससे भी उनकी गुणवत्ता में कमी आती है। एक फेज पर ज्यादा लोड और दूसरे फेज पर कम लोड होने से भी ट्रांसफार्मर की सेहत खराब हो रही है।

एक लाख 65 हजार का हो रहा नुकसान

जिले में 12500 से अधिक बिजली ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। इनमें 25 केवीए से लेकर एक हजार केवीए की क्षमता के बिजली ट्रांसफार्मर शामिल हैं। एक ट्रांसफार्मर के रखरखाव व रिपेयरिंग पर 15 हजार से लेकर 55 हजार रुपये तक का खर्च आ रहा है। इस तरह से जिले में तीन ट्रांसफार्मर फुंकने के हिसाब से रोजाना एक लाख 65 हजार का नुकसान हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें