Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTraining given to DLAd teachers in the workshop

कार्यशाला में डीएलएड शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

Lakhimpur-khiri News - राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय शिक्षण संस्थान द्वारा कार्यशाला आयोजित कर अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। बिजुआ के ब्लाक संशाधन केन्द्र में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय शिक्षण संस्थान द्वारा...

हिन्दुस्तान टीम लखीमपुरखीरीFri, 11 Jan 2019 12:34 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय शिक्षण संस्थान द्वारा कार्यशाला आयोजित कर अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। बिजुआ के ब्लाक संशाधन केन्द्र में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित दो वर्षीय डीएलएड कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई।

बतौर प्रशिक्षक एसपी सिंह, प्रवीण कुमार ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि सभी को बेहतर शिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। ताकि देश और समाज का भविष्य बेहतर हो। प्रशिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि बच्चों की शुरूआती शिक्षा पर सभी शिक्षकों को बहुत ध्यान देने की जरूरत है। वे शिक्षा ही प्रदान नहीं करते बल्कि देश के भविष्य का निर्माण करते हैं। प्रत्येक शिक्षक खुद में भविष्य निर्माता कहा जाता है। इसलिए हम सबको काफी सूझबूझ और संयम से काम लेकर कच्चे घड़े के समान लोगों को आकार देना है। इस मौके पर शहनवाज खान, रितु सिंह, प्रशांत, कपिल मौर्य, राणा, प्रवीन, ममता सिंह, सरिता वर्मा, इरफान, प्रतिभा, ज्योत्सना, पूजा, आशीष के अलावा तमाम डीएलएड प्रशिक्षु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें