काम नहीं आई ट्रेनिंग, लापरवाही ने फेरा पानी
ईसानगर में मतगणना को लेकर एसडीएम धौरहरा रेनू की मेहनत पर आरओ ने अपनी लापरवाहियों से पानी फेर दिया। एसडीएम के निर्देश धरे रह गए। आरओ न तो भीड़ जुटने...
खमरिया-खीरी।
ईसानगर में मतगणना को लेकर एसडीएम धौरहरा रेनू की मेहनत पर आरओ ने अपनी लापरवाहियों से पानी फेर दिया। एसडीएम के निर्देश धरे रह गए। आरओ न तो भीड़ जुटने से रोक पाए और न ही समय से मतगणना शुरू करा सके। मतगणना की शुरुआत होते ही आरओ जिला कृषि रक्षा अधुकारी इंद्रेश गौतम को लोग तलाशने लगे।
ईसानगर के पब्लिक इंटर कालेज में एसडीएम के आदेश के बावजूद भी सुबह परिसर को सेनेटाइज नहीं कराया गया। जिस पर प्रत्यशियों और मतगणना अभिकर्ताओं में नाराजगी दिखी। यही नहीं मतगणना में लगे कार्मिको की हाजिरी भी एक घण्टे देर से हो पाई। जिस वजह से मेनगेट पर भीड़ बढ़ती गई। ईसानगर थाना प्रभारी संजय त्यागी ने भीड़ को तितर बितर करने के हर सम्भव उपाय किए। एक घण्टे की देरी से नौ बजे मतपेटियों को टेबल पर पहुंचाया जा सका। लोगों का आरोप है कि पहले राउंड की गिनती पूरी होने तक आरओ इंद्रेश गौतम पांडाल में मिले ही नहीं। इस वजह से डाटा फीडिंग में देरी हुई। मतगणना की व्यवस्था पटरी से उतरती देख ईसानगर के एडीओ पंचायत ने कमान सम्भाली। तब जाकर मतगणना पटरी पर लौट सकी। उधर आरओ इंद्रेश गौतम का कहना है कि मैं वहीं था। लगातार डाटा अपडेट हो रहा था। भीड़ की अव्यवस्था की वजह से देरी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।