Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTraining Course for Input Dealers Without Diploma 40 Candidates Examined

देसी का प्रशिक्षण पूरा रिजल्ट का इंतजार

Lakhimpur-khiri News - खाद, बीज और पेस्टिसाइड की बिक्री करने वाले दुकानदारों के लिए निर्धारित डिप्लोमा नहीं होने पर प्रशिक्षण कोर्स चलाया गया। 40 परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें मौखिक और लिखित परीक्षा शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 19 Feb 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
देसी का प्रशिक्षण पूरा रिजल्ट का इंतजार

खाद, बीज और पेस्टिसाइड की बिक्री करने वाले जिन दुकानदारों के पास निर्धारित डिप्लोमा नहीं है उनके लिए प्रशिक्षण कोर्स चलाया जाता है। देसी (डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विस फार इनपुट डीलर्स) प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इसमें शामिल हुए 40 परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई गई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी निखिल देव तिवारी ने बताया कि पहले दिन सभी के अभिलेख परीक्षण और मौखिक परीक्षा कराई गई। दूसरे दिन लिखित परीक्षा और मूल्यांकन किया गया। इस दौरान देसी फैसिलिटेटर अरविंद कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुहेल, डॉ. राजीव चौधरी मैनेजर हैदराबाद के प्रतिनिधि, बुद्धदेव द्विवेदी उपकृषि निदेशक व सह प्राध्यापक राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा पूरी होने के बाद परीक्षा परिणामों को देसी के एमआईएस पोर्टल पर फीड करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें