सीतापुर तक जून में और मैलानी तक दिसंबर में चलेगी ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंक नै मैलानी जक्शन पर पहुंच कर स्टेशन पर मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही ब्राडगेज की ट्रेनों के संचालन को लेकर सीतापुर-ऐशबाग पर जून में और सीतापुर-मैलानी के बीच...
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंक नै मैलानी जक्शन पर पहुंच कर स्टेशन पर मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही ब्राडगेज की ट्रेनों के संचालन को लेकर सीतापुर-ऐशबाग पर जून में और सीतापुर-मैलानी के बीच दिसबंर तक ट्रेन चल देने की बात कहीं। सोमवार को मैलानी जक्शन पर महाप्रबंक राजीव अग्रवाल पहुंचे। डीआरएम ने स्टेशन पर रिटायरिंग रुम, टिकट विंडो, यात्री विश्रामलय, रेलवे यार्ड, वाशिंग पीट लाईन, एआरटी गाड़ी का निरीक्षण किया। टिकट निरीक्षक के कार्यालय में मौजूद व्हीलचेयर को स्टेशन अधीक्षक के रुम में रखवाने का निर्देश दिया।
टिकट विंडो के पास यात्रियों के बैठने के लिए सीटे डलवाने का निर्देश सीनियर डीसीएम को दिया। इसके साथ ही स्टेशन अधीक्षक राजेश गुप्ता से यात्रियों की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर एईन वीएन पांडे, वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक स्वदेश कुमार सिंह, दीप मंडल, आरके बांगर, ओपी तिवारी, ओपी चौधरी, एके श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। बाक्स स्टेशन पर हो रहे निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम से निर्माण में गुणवत्ता न हो होने की शिकायत की। कलोनी में रोडे खराब होने बड़ी लाइन के काम में हो रही देरी को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन आंनद मोर्य, सुरेंद्र मिश्रा और हरिप्रकाश मिश्रा ने दिया। बाक्स पीलीभीत रूट पर जून में होगा संचालन बंद डीआरएम ने बताया कि अभी मैलानी- पीलीभीत रूट पर जून तक ट्रेनों का संचालन किया जाता रहेगा। इसको जून में बंद करने का ऐलान होगा। इस रूट पर भी ब्राडगेज का काम किया जाना है। बाक्स कुशीनगर की घटना के बाद मंडल में मीटरगेज की रात्रिसेवा की गई बंद डीआरएम ने बताया कि एक दिन पहले ही मैलानी जक्शन से संचालित छह जोडी ट्रेने बंद की गई। इसके पीछे कुशीनगर में हुई घटना के चलते किया गया। पूरे मंडल में मीटरगेज की रात्रिकालीन सेवा बंद की गई है। रात के समय मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर हादसा होने का अंदेशा ज्यादा रहता है।
150 यात्रियों के टिकट कराए वापस डीआरएम के निरीक्षण के दौरान कई यात्रियों ने बहराईच के लिए ट्रेन न होने की बात कहीं और टिकट दिए जानें की शिकायत की। इस पर डीआरएम ने इन सभी लोगों के टिकट वापस कराए। बाक्स मिट्टी डालकर बनाया रास्ता मैलानी जक्शन पर एक तरफ पर दूसरी तरफ जानें के लिए यात्रियों को लाइन पार के जाना पड़ता है। इस दौरान कई यात्रियों को चोटे भी लग जाती थी। डीआरएम के आने से पहले ही अधिकारियों ने इसको मिट्टी डालकर पटवा दिया। इसके साथ ही प्लेटफार्म नंबर पांच पर चल रही कैंटीन को भी डीआरएम के निरीक्षण के दौरान बंद करा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।