35 किलोमीटर का सफर दो घंटे में तय कर पा रही ट्रेनें
Lakhimpur-khiri News - लखनऊ-पीलीभीत रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन सौ की स्पीड से हो रहा है, लेकिन यात्रियों को 35 किलोमीटर का सफर दो घंटे में पूरा करना पड़ रहा है। मालगाड़ियों की बढ़ती संख्या के कारण पैसेंजर ट्रेनों में...
लखीमपुर। लखनऊ-पीलीभीत रेल खंड पर सौ की स्पीड से ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसके बाद भी ट्रेनों को महज 35 किलोमीटर का सफर दो घंटे में पूरा हो पा रहा है। मैलानी-लखनऊ रेल प्रखंड पर यात्रियों को इन दिनों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रूट पर मालगाड़ियों की बढ़ती संख्या के कारण पैसेंजर ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में समय से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। लखनऊ-पीलीभीत रेल खंड में मौजूदा समय आठ मालगाड़ियों को निकाला जा रहा है। जिसके कारण यात्री ट्रेनों को बार-बार रोकना पड़ा। इसका सीधा असर ट्रेनों की समय सारिणी पर पड़ा। पैसेंजर लेट हुईं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इस रूट पर नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों का कहना है कि मालगाड़ियों की प्राथमिकता के चलते पैसेंजर ट्रेनों को बार-बार रोक दिया जाता है। इससे छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही स्कूल और कॉलेज से छात्रों का कहना है मालगाड़ियों के चक्कर में विलंब हो रही ट्रेनों के चलते वे समय पर अपनी कक्षाओं में नहीं पहुंच पा रहे हैं। वही घर को वापसी जाने में भी घंटों समय लग रहा है ऐसे में इन दिनों उनका काफी समय यात्रा में ही बर्बाद होकर रह गया है। बुधवार को लखनऊ से मैलानी पैसेजर लखीमपुर स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं पीलीभीत से लखनऊ पैसेंजर करीब डेढ़ घंटे खड़ी रही। दिन के समय मैलानी सीतापुर पैसेंजर दो घंटा खड़ी रखा गया। गुरुवार को मैलानी डालीगंज पैसेंजर गोला स्टेशन पर एक घंटा, फरधान में 25 मिनट फिर लखीमपुर स्टेशन पर पौन घंटा खड़ी रही। इसी तरह से मैलानी सीतापुर अपने समय से दो घंटा लेट लखीमपुर स्टेशन पहुंची।
ये ट्रेनें लगातार हो रहीं लेट
-05493: गोला और लखीमपुर स्टेशनों पर एक घंटे तक खड़ी रही।
-05091: डेढ़ घंटे विलंब से चली।
-05092: एक घंटा 45 मिनट देरी से पहुंची।
-05085 और 05086: दोनों ट्रेनें आधे-आधे घंटे की देरी से चलीं।
ट्रैक पर पत्थर डालने का काम हो रहा है। इस वजह से ब्लाक लिया गया था। इसके चलते ही ट्रेनें लेट हुई।
-महेश गुप्ता, पीआरओ डीआरएम लखनऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।