Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Suicide of 18-Year-Old Bride-to-Be Due to Harassment in Kharmaria Village

मनचले की हरकतों से आहत युवती ने की खुदकशी

Lakhimpur-khiri News - खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती ने शादी से पहले आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि एक युवक उसे अश्लील हरकतों से परेशान करता था। शादी की तैयारियों के बीच युवती ने जहरीला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 8 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
मनचले की हरकतों से आहत युवती ने की खुदकशी

खमरिया। खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती ने शादी से पहले मौत को गले लगा लिया। युवती ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मृतका के पिता का आरोप है कि गांव का एक युवक बेटी को अश्लील हरकतों से परेशान करता था। जिससे आहत होकर बेटी ने खुदकशी कर ली। मृतका के पिता ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 साल की युवती का रिश्ता तय हो गया था। 11 मई को बारात आनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच युवती ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया है कि उसी के गांव का विपिन भार्गव उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें करके परेशान करता था। जिससे क्षुब्ध होकर बेटी ने खुदकशी कर ली। मृतका के पिता ने इस मामले में विपिन और उसके माता पिता पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मृतका के पिता ने विपिन की हरकतों की शिकायत उसके मां बाप से की थी। पर दोनों ने अपने बेटे को रोकने के बजाए उसे और ज्यादा बढ़ावा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें