Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Road Accidents in Lakhimpur Young Trader Dies Another Injured

सड़क हादसों में व्यापारी समेत दो की मौत

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में दो सड़क हादसों में एक युवा व्यापारी की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राजापुर ओवर ब्रिज पर बाइक टकराने से मुनव्वर अंसारी की जान चली गई। वहीं, मोहम्मदी-लखीमपुर मार्ग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 30 April 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में व्यापारी समेत दो की मौत

लखीमपुर/भीखमपुर। सदर कोतवाली के राजापुर ओवर ब्रिज पर सोमवार की रात दो बाइकें आपस में टकरा गई। हादसे में युवा व्यापारी की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मोहम्मदी-लखीमपुर रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी मोहम्मद असलम के 28 वर्षीय पुत्र मुनब्वर अंसारी राजापुर चौकी के क्षेत्र के ओवरब्रिज होते हुए एलआरपी की ओर अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। इसी दौरान गलत दिशा से सामने से आ रहे तेज रफतार बाइक सवार ने व्यापारी मुनव्वर की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मुनव्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। यहां पर डाक्टरों ने मुनब्वर को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे बाइक सवार युवक का इलाज जारी है, हालांकि युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुनव्वर अंसारी की सुनहरी मस्जिद के सामने भारत इंटरप्राइजेज की दुकान है। परिजनों के मुताबिक दो साल पहले ही मुनव्वर की शादी हुई थी। उसकी नौ माह की बेटी भी है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मोहम्मदी-लखीमपुर मार्ग पर आंवला जंगल में भदूरा भट्ठे का ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग नीचे दबकर गंभीर घायल हो गए। वहीं ट्राली पर बैठे दो लोग बाल बाल बच गए। आंवला जंगल में मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग पर गुरुवार सुबह घटना में भदूरा भट्ठा का एक ट्रैक्टर ट्रॉली भट्ठा मुनीम का सामान लेकर सोमवार को पांच मजदूरों के साथ हरदोई गया था। सोमवार सुबह वापिस घर जाते समय आंवला जंगल के पास पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे खंदक में पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत तीन लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। जिसमें 32 वर्षीय मंजेश पुत्र रामकिशोर निवासी रायपुर ताजपुर थाना नीमगांव, चालक 30 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र पुत्तूलाल निवासी महमदपुर थाना नीमगांव, 32 वर्षीय सानू सिंह पुत्र सुखपाल निवासी फत्तेपुर थाना फ़रधान को हैदराबाद एसआई हेमंत कटियार और ग्रामीणों की मदद से ट्रेक्टर के निचे दबे लोगों को निकालकर एम्बुलेंस से सीएचसी गोला भेज दिया। वहीं ट्राली पर बैठे काशी व दिनेश बाल बाल बच गए। सीएचसी में इलाज के दौरान डाक्टरों ने मंजेश पुत्र रामकिशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायल मनोज कुमार और सानू सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें