डीसीएम ने मारी आटो में टक्कर, दो की मौत
Lakhimpur-khiri News - रविवार की सुबह गोला रोड लालपुर बैरियर स्थित कृष्णा सिटी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डीसीएम ने सवारियों से भरे आटो को टक्कर मारी, जिसमें आटो चालक अवधेश और यात्री वीरेन्द्र की मौत हो...

सदर कोतवाली क्षेत्र की गोला रोड लालपुर बैरियर स्थित कृष्णा सिटी के पास रविवार की सुबह करीब नौ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां गोला की ओर से लखीमपुर आ रहे सवारियों से भरे आटो में पीछे से आ रही तेज रफतार डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में आटो चालक समेत एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल एंबुलेंस से भिजवाया। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना फरधान क्षेत्र के गांव भदूरा निवासी सोहन लाल का 45 वर्षीय पुत्र अवधेश आटो चलाता था। रविवार की सुबह रोज की तरह अवधेश अपना आटो लेकर लखीमपुर की ओर रहे थे। इसमें थाना फरधान क्षेत्र के गांव परसेहरा बुजुर्ग निवासी 55 वर्षीय वीरेन्द्र भी सवार होकर लखीमपुर आ रहे थे। जैसे ही आटो गोला रोड स्थित लालपुर बैरियर के पास कृष्णा सिटी के पास पहुंचा था। पीछे से आ रही तेज रफतार डीसीएम ने आटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज की थी कि हादसे में आटो चालक अवधेश और पैसेंजर वीरेन्द्र की मौत हो गई। जबकि कुछ लोग हल्के फुल्के घायल भी बताए जा रहें हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अवधेश की चार बेटियां हैं इसमें से उन्होंने दो बेटियों की शादी कर डाली थी, अभी दो बेटिया हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं वीरेन्द्र की एक भदूरा में ही चश्में की दुकान है। वह आटो में बैठकर चश्मे बनवाने लखीमपुर आ रहे थे। वीरेन्द्र के दो बेटे हैं जिनकी शादी हो चुकी है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।