Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Road Accident Claims Life of Youth Near Pasgawan Sugar Mill

ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत, दो जख्मी

Lakhimpur-khiri News - पसगवां के एक गांव का युवक, सुनील, चीनी मिल के पास सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में मृत पाया गया। उसके दो साथी, ऋतिक और छोटू, गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए शाहजहांपुर भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 16 Jan 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on

मकसूदपुर/पसगवां। पसगवां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की चीनी मिल के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। जबकि उसके दो साथियों को शाहजहांपुर अस्पताल भेजा गया है। महमूदपुर गांव में रहने वाले तीन युवक सुनील, ऋतिक व छोटू एक ही बाइक से नेशनल हाइवे 30 से वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे। अजबापुर चीनी मिल से पहले गोविंदापुर गांव के निकट अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जेबीगंज चौकी प्रभारी राशुल सिंह ने सभी को सीएचसी पसगवा भेजा। जहां डाक्टरों ने सुनील (33) मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल ऋतिक व छोटू को इलाज के लिए शाहजहांपुर रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें