मजदूरी कर वापस घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
Lakhimpur-khiri News - मजदूरी कर वापस घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत मजदूरी कर वापस घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

थाना मैलानी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक खुटार से मजदूरी कर पिकअप में बैठकर वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में पिकअप सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य लोगों को थोड़ी बहुत चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। थाना मैलानी क्षेत्र के गांव छेदीपुर निवासी धर्मवीर का 19 वर्षीय बेटा विकास खुटार से मजदूरी कर पिकअप में बैठकर घर वापस लौट रहा था। हादसा सोमवार की देर शाम का बताया जा रहा है। बताते हैं पिकअप में कई लोग सफर कर रहे थे। ऐसे में विकास भी उसमें बैठा था। हादसे में विकास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य लोगों को हल्की चोट आईं हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इधर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।