Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Motorcycle Collision Claims Lives of Three Young Men in Mohammadi

मोहम्मदी में बाइकों की टक्कर में दो भाइयों समेत तीन की मौत

Lakhimpur-khiri News - खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। विमल, मुकेश और सुरजीत गंभीर रूप से घायल हुए थे। तीनों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 9 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मदी में बाइकों की टक्कर में दो भाइयों समेत तीन की मौत

मोहम्मदी। खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। तीनों युवकों की शाहजहांपुर, लखनऊ और बरेली के अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहम्मदी के टेढ़ेनाथ धाम मार्ग पर गुरुवार दोपहर को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में हरिहरापुर निवासी 18 वर्षीय विमल व उसका चचेरा भाई 16 वर्षीय मुकेश और पकड़िया निवासी 24 वर्षीय सुरजीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालत नाजुक होने पर विमल और मुकेश को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया था जबकि मुकेश का इलाज भी शाहजहांपुर चल रहा था।

उधर, विमल की हालत नाजुक होने पर बरेली रेफर कर दिया गया जबकि सुरजीत के परिजन इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे। शुक्रवार को अलग-अलग अस्पतालों में तीनों की मौत हो गई। मोहम्मदी कोतवाली के प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सुरजीत की मौत के बाद परिजन शव लेकर आए हैं और उसका पोस्टमार्टम खीरी में होगा। वहीं, विमल व मुकेश का शाहजहांपुर व बरेली में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें