ईंटे निकालते समय ढही बोरबेल की मिट्टी, तीन दबे एक की मौत
क्षेत्र के नयागांव गांव में बोरवेल में लगी ईंटें निकालते समय मिट्टी खिसकने से एक युवक दब गया। जेसीबी की मदद से दो घंटे बाद युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन वह अचेत था। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत...
क्षेत्र के नयागांव गांव के बाहर खेत में बंद पड़े बोरवेल में लगी ईंटों को निकालते समय मिट्टी खिसक गई। बोरवेल में दिहाड़ी मजदूरी करने आया एक युवक मिट्टी के ढेर में दब गया। जेसीबी की मदद से बोरवेल की मिट्टी बाहर निकालने के बाद युवक को बाहर निकाला जा सका। लगभग दो घंटे तक मिट्टी में दबे रहने के कारण अचेत हुए युवक को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी मितौली भेजा गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मढ़िया घाट चौकी क्षेत्र के नयागांव गांव निवासी शिवचन्द कश्यप का 18 वर्षीय पुत्र नागेंद्र सोमवार सुबह दिहाड़ी मजदूरी पर गांव के पश्चिम खेत में बंद पड़े बोरवेल में लगी ईंटों को निकालने गया था। बताते हैं नागेंद्र के साथ दो अन्य मजदूर भी थे जिनके साथ नागेंद्र बोरवेल के गड्ढे की ईंटों को निकाल रहा था तभी बोरवेल के किनारे से बलुई मिट्टी गड्ढे में खिसक गई। इसमें नागेंद्र पूरी तरह से मिट्टी में दब गया। हादसे के बाद अन्य मजदूर शोर मचाते हुए गांव की ओर भागे। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने मौके पर जेसीबी बुलवाकर गड्ढे की मिट्टी निकलवानी शुरू की। लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे की मिट्टी निकालने में काफी समय लग गया। जैसे तैसे ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे युवक को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। एंबुलेंस से उसे सीएचसी मितौली भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। मितौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।