Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Incident Elderly Man Drowns During Ritual in Lakhimpur

मुंडन संस्कार में अधेड़ नदी में डूबा, मौत

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के पलिया थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग शारदानगर में मुंडन संस्कार में शामिल होने आया था। नदी के किनारे चलते समय उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
मुंडन संस्कार में अधेड़ नदी में डूबा, मौत

लखीमपुर, संवाददाता। थाना पलिया क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग अपने गांव के एक मुडंन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शारदानगर आया था। नदी के पास जाते ही बुजुर्ग का पैर फिसल गया। घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन बुजुर्ग का कहीं पता नहीं चला। घटना के अगले दिन सुबह घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर नदी में बुजुर्ग का शव पानी उतराता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पलिया क्षेत्र के गांव लालपुर ढाका निवासी 55 वर्षीय छत्रपाल रविवार को गांव के सज्जन के यहां बच्चे का मुंडन संस्कार कराने शारदनगर आए थे। बताते हैं कि इधर नदी के किनारे मुंडन संस्कार कार्यक्रम चल रहा था। उधर छत्रपाल टहलते-टहलते नदी के किनारे पर जा पहुंचे। नदी के किनारे से छत्रपाल का पांव फिसल गया। इससे वह नदी में डूब गए। घटना की जानकारी होने पर घरवालों ने छत्रपाल की तलाश शुरू की लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। सोमवार की सुबह परिजन फिर छत्रपाल की तलाश में निकले थे कि घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित पुल के पास पानी में छत्रपाल का शव उतराता देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों को हाल बेहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें