कमरे की छत के पंखे से लटकता मिला युवक का शव
Lakhimpur-khiri News - मितौली थाना क्षेत्र के रतहरा गांव में 27 वर्षीय आशीष कुमार का शव कमरे में छत के पंखे से लटकता हुआ मिला। आशीष की पत्नी खुशी के साथ झगड़े के बाद यह घटना हुई। आशीष की दादी ने बताया कि झगड़े के चलते वह...
कस्ता। अपनी दादी व पत्नी के साथ रह रहे युवक का शव कमरे की छत में लगे पंखे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची मितौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। मितौली थाना क्षेत्र के रतहरा गांव के रहने वाले 27 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र प्रमोद का शव बुधवार रात कमरे में छत के पंखे से लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंचे कस्ता चौकी प्रभारी प्रशान्त श्रीवास्तव व दीवान रमाशंकर वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया। आशीष की दादी ने बताया कि चार दिन पहले आशीष की पत्नी खुशी मायके से यहां आई थी, तभी से दोनों में आपसी झगड़ा हो रहा था। आशीष एक बार दिन में भी फांसी लगाने के लिए रस्सी लेकर जा रहा था तो मैंने रस्सी छीन कर बहुत समझाया था। बुधवार की देर रात भी दंपति में झगड़ा हुआ था और खाना भी नहीं बना था। एक कमरे के घर में पड़े पर्दे के एक तरफ आशीष व खुशी लेटे थे। दूसरी तरफ वह लेटी हुई थी। गुरुवार सुबह जागने पर आशीष को लटकते हुए पाया। पड़ोसियों के मुताबिक आशीष की दादी के बुलाने पर पहुंचे तो देखा कि आशीष का शव लटक रहा था व खुशी बेड पर बैठी टीवी देख रही थी। वहीं खुशी ने बताया कि रात आशीष ने मुझसे झगड़ा किया था, बाद में मैं सो गई। सुबह सोकर उठी तो जान पाई। ग्रामीणों के अनुसार तीन माह पहले खुशी पास गांव के गैर समुदाय के युवक के साथ चली गई थी,तब से चार दिन पहले ही घर आई थी। आशीष व खुशी की पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। आशीष की मां तीन बेटों के साथ दिल्ली में मजदूरी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।