Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Death of Young Woman Due to Saree Fire During Navratri Puja

पूजा के दौरान आग से जली विवाहिता की मौत

Lakhimpur-khiri News - बेलरायां में नवरात्र के दौरान पूजा करते समय एक विवाहिता की साड़ी में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसकी मृत्यु हो गई। 30 वर्षीय अंजलि, जो कन्या पूजन कर रही थी, जलते दीपक के संपर्क में आ गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 6 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
पूजा के दौरान आग से जली विवाहिता की मौत

बेलरायां। नवरात्र की पूजा करते हुए साड़ी में आग लग जाने से गंभीर रूप से झुलसी लालापुरवा गांव की विवाहिता युवती की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर पाकर घर में कोहराम मच गया। लालापुर गांव के पूर्व प्रधान लालापुरवा निवासी हरिशंकर वर्मा के बेटे गौरव पटेल की तीस वर्षीया पत्नी अंजलि शुक्रवार को नवरात्र में कन्या पूजन कर रही थी। इसी दौरान वहां जल रहे दीपक से उसकी साड़ी में आग लग गई। देखते-देखते आग में उसका शरीर जलने लगा। घरवालों ने किसी तरह आग बुझाई। अंजलि के शरीर पर पहने सारे कपड़े जल जाने से वह बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में घरवाले उसे लखीमपुर जिला अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अंजलि के महज पांच महीने की एक बेटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें