सिर में चोट लगने से हुई थी किरन की मौत
खमरिया के बनियन पुरवा गांव में किरन उर्फ जानकी की मौत सिर में चोट लगने से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी की पुष्टि हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने अंतिम संस्कार किया,...
खमरिया। खमरिया थाना क्षेत्र के बनियन पुरवा गांव में गुरुवार को किरन उर्फ जानकी की मौत सिर में चोट लगने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आया तो एहतियातन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने किरन उर्फ जानकी का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने बताया कि घटना के बाबत परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। जिस वजह से मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है। खमरिया थाना क्षेत्र के बनियन पुरवा मजरा शेरपुर में किरन उर्फ जानकी का शव उसी के घर में बरामद हुआ था। आरोप था कि किरन के पति जमुना प्रसाद ने उसे मौत के घाट उतार दिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा था। पोस्टमार्टम में किरन की मौत का कारण हेड इंजरी बताया गया। इस बाबत थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की पुष्टि हुई है। अंतिम संस्कार के दौरान एहतियातन पुलिस बल तैनात रहा। परिजनों से बात भी की गई। पर अभी तक किसी परिजन ने तहरीर नहीं दी है। थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।