Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Death of Farmer in Mannapur Due to Tiger Attack Sparks Urgent Response from Forest Department

मुख्य वन संरक्षक पहुंची मिन्नापुर गांव, घटनास्थल देखा

Lakhimpur-khiri News - महेशपुर रेंज के देवीपुर बीट में मन्नापुर गांव में एक किसान की बाघ के हमले से मौत हो गई। घटना के बाद मुख्य वन संरक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा सहायता दिलाने का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 22 Nov 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

महेशपुर रेंज के देवीपुर बीट के गांव मन्नापुर गुरुवार को हुए हमले से किसान की मौत की घटना ने विभाग की नींद उड़ा दी। इस घटना की खबर पाकर मुख्य वन संरक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया, पीड़ित परिवार से मिली और उनको शासन की ओर से मिलने वाली सहायता दिलाने की बात कही। उनके साथ डीएफओ सहित कई वनाधिकारी मौजूद रहे। गुरुवार की दोपहर महेशपुर रेंज की देवीपुर बीट गांव मन्नापुर निवासी कन्धई (55)पुत्र दुर्जन अपने गन्ने के खेत की सिंचाई करने गए थे। काफ़ी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो घर वालो ने उसको तलाशना शुरू किया। काफ़ी देर तलाशने के बाद कंधई का अधखाया शव गन्ने के खेत मे मिला था। इस घटना विभाग हरकत में आया। शुक्रवार की सबेरे से ही वन टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा दिए। शुक्रवार की दोपहर मुख्य वन संरक्षक रेणू सिंह मन्नापुर गांव पहुंची। उनके गांव पहुंचते ही गांव के सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गये। पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। सरकार से मिलने वाली सभी सहायता जल्दी से जल्दी दिलवाने का आश्वासन दिया। रेंजर नरेश पाल सिंह से सभी कागजी कार्रवाई जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। उनके साथ डीएफओ संजय कुमार विश्वाल, रेंजर नरेश पाल सिंह, डिप्टी रेंजर राम नरेश वर्मा, सुरेन्द्र पाल गौतम, वन दरोगा रोहित कुमार, मित्र पाल सिंह, अभिषेक वर्मा, शिव कुमार कश्यप, अशोक वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें