Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Death of AMU Student Sparks Outrage and Suspicions of Murder

एएमयू के छात्र का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

Lakhimpur-khiri News - एएमयू के छात्र मोहम्मद शाकिर का शव शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा, जिससे परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। शाकिर की मौत की सूचना शुक्रवार को मिली थी और शनिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
एएमयू के छात्र का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

एएमयू के छात्र का शव शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। फिलहाल शनिवार को गम और गुस्से के बीच छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता कस्बे के रहने वाले ईंट भट्ठा व्यवसाई जाहिद अली के 6 बेटों में सबसे छोटा बेटा मोहम्मद शाकिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे शाकिर की मौत की सूचना परिजनों को मिली थी। इससे परिजन बदहवास हो गए। शाकिर के भाई अलीगढ़ पहुंचे थे। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हो गए। दोपहर को शव को मातमी माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें