जीजा के घर से वापस लौट रहे युवक की ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से मौत
Lakhimpur-khiri News - जीजा के घर से वापस लौट रहे युवक की टै्रक्टर ट्राली के चपेट में आने से मौत

थाना शारदानगर क्षेत्र के एक गांव निवासी अपने जीजा के घर से वापस लौट रहा था। रास्ते में टै्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव धनीराम पुरवा निवासी विक्रम वर्मा का 15 साल का बेटा सूर्यांश वर्मा बाइक से थाना पढुआ क्षेत्र के सुखनपुरवा निवासी अपने जीजा के यहां सोमवार को गया था। मंगलवार की सुबह वह वहां से वापस आ रहा था। जैसे ही वह टापरपुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा था। रास्ते में टै्रक्टर ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।