घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के गांव सरैंया में एक युवक दीपू, जो प्लाईवुड फैक्ट्री से काम करके घर लौट रहा था, एक कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस...

लखीमपुर। थाना खमरिया क्षेत्र के गांव सरैंया निवासी एक युवक प्लाईवुड से काम कर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव से करीब एक किलोमीटर दूरी पर पहुंचा था। बताते हैं कि कार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना खमरिया क्षेत्र के गांव सरैंया निवासी श्रीराम का 22 वर्षीय बेटा दीपू शनिवार की शाम करीब सात बजे अदिलिशपुर प्लाईवुड फैक्ट्री से काम कर बाइक से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पहुंचा था। अचानक वह कार की चपेट में आ गया। हादसे में दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन दीपू को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां पर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।