Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Accident Truck Crushes Two Youths One Dead in Hyderabad

तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को कुचला, एक की मौत

Lakhimpur-khiri News - शनिवार सुबह हैदराबाद के पटेल चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में 32 वर्षीय अतीक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 वर्षीय हसमत अली गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 5 Jan 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on

शहर के पटेल चौराहे पर शनिवार सुबह अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशन नगर निवासी अजीज अहमद का 32 वर्षीय बेटा अतीक अहमद गांव के ही अपने साथी मासूम अली के 25 वर्षीय बेटे हसमत अली के साथ एक ही बाइक पर काम करने कोटवारा जा रहे थे। परिजन बताते हैं कि वह मोहम्मदी रोड पटेल चौराहे पर खड़े होकर मोहम्मदी से आ रहे अपने साले का इंतजार करने लगे। तभी खुटार की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और उसका साथी हसमत गंभीर घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ट्रक की गति इतनी तेज थी कि वह युवकों की बाइक को कुचल कर डिवाइडर को तोड़ते हुए रोड के किनारे पेड़ से जा टकराया। चालक घने कोहरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल हसमत को सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। परिजन बताते हैं कि अतीक ई रिक्शा चला कर अपना परिवार का पेट भरता था। कुछ दिनों से उसने ई रिक्शा चलाना छोड़ दिया था और अपने साले के साथ रहकर राजगीरी का काम कर रहा था। शनिवार की सुबह यह हादसा हो गया। अतीक की मौत से परिजन हाल बेहाल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें