गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो की मौत, एक गम्भीर जख्मी
मोहम्मदी इलाके में एक ट्रैक्टर-ट्राली गन्ना भरकर जा रही थी, जो अचानक पलट गई। इस हादसे में छह मजदूर नीचे दब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। तीसरे मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। घटना के समय...
मोहम्मदी इलाके में गन्ना भरकर चीनी मिल जा रही ट्रैक्टर ट्राली अचानक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में ट्राली पर बैठे छह मजदूर नीचे दब गए। जब तक उन्हें निकल गया, तब तक दो मौत हो चुकी थी। तीसरे मजदूर को गम्भीर हालत में शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है। अन्य लोगों का स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, रविवार की सुबह 11 बजे करीब गांव भुइहरा के किसान भीखमलाल के खेत से गन्ना विनोद उर्फ नन्हे पुत्र सुरेंद्र अपने ट्रैक्टर ट्राली से भरकर अजबापुर चीनी मिल में तौल कराने के लिए जा रहे थे। ट्राली पर ही गन्ना लोड करने वाले मजदूर अशोक, निवास, दिवाकर, दुर्गे, और तन्नु सवार थे। जेबीगंज रोड पर ट्रैक्टर ट्राली के आगे अचानक बाइक सवार के आ जाने से उसे बचाने को लेकर ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया। जिसके नीचे सभी सवार दब जाने से चीख पुकार मच गई थी। घटना की भनक लगते ही गांव के लोगों ने नीचे फंसे लोगों को बचाने के लिए कवायद शुरू की। सूचना पर पहुंचे सीओ अरुण कुमार सिंह, निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को वाहन के नीचे से निकाला और अलग-अलग एंबुलेंस व पुलिस वाहन से घायलों से सीएचसी में पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान 20 वर्षीय अशोक पुत्र पट्टे और 19 वर्षीय निवास पुत्र सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया था। वहीं चालक विनोद उर्फ नन्हे की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया है। अन्य लोगों का इलाज अस्पताल पर ही किया जा रहा है। मृतक निवास की मां रेखा देवी और तीन भाई हैं। जो सबसे छोटा था। और अशोक की मां राजरानी का सबसे बड़ा पुत्र था। उसका दूसरा भाई महज पांच वर्ष का है। गांव में अचानक दो लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने पर सन्नाटा पसर गया है। हादसे में शिकार सभी ट्रॉली में गन्ना लोड करने का ठेका लेते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।