सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
Lakhimpur-khiri News - फरधान, संवाददाता। गोकर्णनाथ मार्ग पर रविवार को हुई दुर्घटना में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक अपने एक रिश्तेदार को रिश्ता दिखवाने के
फरधान, संवाददाता।
लखीमपुर गोला गोकर्णनाथ मार्ग पर रविवार को हुई दुर्घटना में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक अपने एक रिश्तेदार को रिश्ता दिखवाने के लिए बाइक से अपनी ससुराल बेरिहातारन जा रहा था। मृतक अपनी बाइक पर अकेले था। लालपुर के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मृतक युवक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गया। मृतक के सिर को कुचलते हुए ट्रक निकलकर चला गया। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि युवक के शव की पहचान 28 साल के दिलीप वर्मा पुत्र सुरेश निवासी गूमचीनी थाना फरधान के रूप में हुई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक व ट्रकचालक पुलिस हिरासत में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।