सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की मां समेत दो की मौत, तीन घायल
Lakhimpur-khiri News - निघासन के लुधौरी गांव में रविवार को पूर्व प्रधान की गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पूर्व प्रधान की मां ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। तीन अन्य लोग घायल हुए...

निघासन। इलाके के लुधौरी गांव से रविवार को अपनी मां की दवा लेने जा रहे पूर्व प्रधान की गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे गाड़ी में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पूर्व प्रधान की मां ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इसमें सवार तीन लोग जख्मी हो गए। कोतवाली क्षेत्र के लुधौरी निवासी पूर्व प्रधान लेखराम भास्कर की अस्सी साल की मां फूलादेवी का कूल्हा टूट गया था। रविवार को वह उनको दवा के लिए ओमनी वैन से पूरनपुर ले जा रहे थे। वैन में उनके साथ घर के अन्य सदस्य भी सवार थे।
शाहजहांपुर जिले के खुटार के पास बेकाबू हुई वैन सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इससे इसमें सवार लहबड़ी जायसवाल की मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लेखराम भास्कर की मां फूलादेवी की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गाड़ी में बैठी कविता भास्कर के दोनों पैरों में चोट आई। ड्राइवर अलीमुद्दीन तथा एक अन्य सवार असलम के सिर व पैर में चोटें आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ओयल जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।