Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Accident Claims Life of Brother Returning from Daughter s Tilak Ceremony

भतीजी के तिलक के दिन ताऊ की मौत, पिता घायल

Lakhimpur-khiri News - कस्ता में तिलक का सामान लेकर लौट रहे दो भाई हादसे का शिकार हो गए। बाइक की टक्कर में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 10 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
भतीजी के तिलक के दिन ताऊ की मौत, पिता घायल

कस्ता। बेटी के तिलक का सामान लेकर घर लौट रहे बाइक सवार दो भाई हादसे का शिकार हो गए। हादसे में ताऊ की मौत हो गई, जबकि पिता गम्भीर घायल हुआ है। मितौली थाना क्षेत्र के रन्नूपुर निवासी दिनेश गिरि उर्फ कल्लू अपने बड़े भाई अशोक के साथ बाइक से कस्ता बेटी के तिलक में चढ़ावे के लिए फल लेने आएं थे। वापस जाते समय उनकी बाइक नीमगांव थाना क्षेत्र में लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर सरायन नदी पुल के पास एक ईको वैन से टकरा गई। जोरदार टक्कर में बाइक सवार रन्नूपुर निवासी 50 वर्षीय अशोक गिरि की मौके पर मौत हो गई।

जबकि अशोक के छोटे भाई दिनेश गिरि उर्फ कल्लू गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसा देखकर मौके पर काफी राहगीर जमा हो गए। लोगों ने डायल 112 व नीमगांव पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से बेहजम सीएचसी व शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा है। सीएचसी के डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए दिनेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दिनेश का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। मातम में बदली खुशियां रन्नूपुर निवासी दिनेश गिरी की बेटी रमा देवी की शादी ढखेरवा के पास दरेरी गांव से तय है। शुक्रवार को तिलक चढ़ाने जाना था। जिसकी सभी तैयारियां हो चुकी थी। दिनेश अपने बड़े भाई अशोक के साथ बाइक से चढ़ावे के लिए फल लेने कस्ता आए थे। वापस जाते समय हादसा हो गया। हादसे की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। खुशियां मातम में बदल गई। ढोलक की थापों की जगह लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें