Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTraffic Chaos on NH 730 Due to Broken Railway Crossing Gate in Faradhan

रेलवे क्रासिंग का गेट टूटा, जाम में फंसे वाहन

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के फरधान रेलवे क्रासिंग पर गेट टूटने के कारण वाहनों की तीन घंटे तक लंबी जाम लगी। गन्ना भरे वाहन के फंसने और कोयला अनलोडिंग के कारण क्रासिंग बंद हो गई। पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्जन किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 27 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे क्रासिंग का गेट टूटा, जाम में फंसे वाहन

लखीमपुर/फरधान। एनएच 730 पर सोमवार दोपहर फरधान रेलवे क्रासिंग का गेट टूट गया। इसके बाद क्रासिंग बंद करने को चेन बांधी गई। उसमें गन्ना भरा वाहन फंस गया। इसके बाद फरधान में तीन घंटे तक क्रासिंग पर वाहन फंसे रहे। मजबूरी में पुलिस को वाहनों का रूट डायवर्जन करना पड़ा। मिल को कोयला पहुंचाने को बना कोयला साइटिंग लोगो के लिए जंजाल बन गया है। आधे बने कोल साइट की वजह से मालगाडी की रैक को दो भागों में बाटकर हो कोयला अनलोड हो पा रहा है। इससे फरधान क्रासिंग का गेट बंद होने से जाम लग रहा है। सोमवार को फरधान के कोयला साइटिंग पर पहुंची कोयला भरी मालगाड़ी की अनलोडिंग हो रही थी। इसके चलते मालगाडी को दो भागो में बांटने को इंजन की शंटिग कराई गई। इससे फरधान रेलवे क्रासिंग को बंद किया गया। इस दौरान आपाधापी में एक डीसीएम की टक्कर से क्रासिंग का बेरियर टूट गया। इसके बाद चेन बांधकर गेट बंद किया गया। इसके बाद क्रासिंग के बीच में गन्ना भरा ट्रक फंस गया। इसके चलते फरधान क्रासिंग पर करीब तीन घंटे अधिक समय तक वाहनों की जाम लग गयी।

कोयला साइटिंग से एनएच 730 के राहगीर बेहाल

फरधान में बनी कोयला साइटिंग की लंबाई कम है। इसके चलते मालगाडी को दो भागों में बाटकर अनलोड किया जाता है। इस वजह से दिन में बीस से 25 बार क्रासिंग बंद हो जाती है। इससे एनएच 730 पर दोनो तरफ से आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है। लंबी जाम में वाहन दो से तीन घंटे तक फंस जा रहे है।

रूट डायवर्जन कर भेजे गए वाहन

रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाली जाम की वजह से पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्जन किया। वाहनों को रुकुंदीपुर से कस्ता होकर भेजा गया। लखीमपुर, लखनऊ में आने वाले वाहन इस रूट से निकाले गए। वहीं गोला, बरेली, शाहजहांपुर से आने वाले लोग फरधान में ही फंस गए। जाम लगने की वजह से गोला लखीमपुर का सफर आधा घंटे में तय होने की जगह पर तीन से चार घंटे में तय हो पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें