व्यापारियों ने जड़ा बैंक के गेट पर ताला, हंगामा

इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो जाने के बाद से सर्वर ठप है। रोज-रोज की दिक्कतों से आखिरकार व्यापारी आजिज आ गए और बैंक जा पहुंचे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 6 April 2021 03:22 AM
share Share

मैलानी-खीरी। हिसं

इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो जाने के बाद से सर्वर ठप है। रोज-रोज की दिक्कतों से आखिरकार व्यापारी आजिज आ गए और बैंक जा पहुंचे। कर्मचारियों ने जब उनको तकनीकी खराबी का पाठ पढ़ाया तो नाराज व्यापारियों ने बैंक के गेट पर ताला लगा दिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। किसी तरह पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

15 फरवरी 2021 से आए दिन बैंक की समस्या सर्वर को लेकर बनी रहती है। विगत दिनों में होली के त्योहार पर भी यही समस्या थी। जिसको लेकर व्यापार मण्डल ने बैंक का सर्वर खराब होने के कारण बैंक का घेराव संबंधित ज्ञापन बैंक प्रबंधक को दिया था। त्योहार का समय था और व्यापार प्रभावित हो रहा था। लेकिन आज तक बैंक कर्मियों की लापरवाही के कारण कोई सुधार नहीं हो पाया। सोमवार को भी लेन-देन न होने की वजह से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो गया और इधर आम अमनागरिकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण क्षुब्ध होकर व्यापार मण्डल ने इंडियन बैंक मैलानी के मेन गेट पर ताला लगा दिया। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें