मैलानी में व्यापारियों ने चार दिन के लिए बंद किया बाजार

कस्बे में लगातार मौतों से घबराए एवं स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो जाने के कारण व्यापारियों ने एक आपातकालीन वर्चुअल बैठक की। कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 27 April 2021 03:04 AM
share Share

मैलानी खीरी।

कस्बे में लगातार मौतों से घबराए एवं स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो जाने के कारण व्यापारियों ने एक आपातकालीन वर्चुअल बैठक की। कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए व्यापारियों ने एक सप्ताह बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान केवल किराना,दूध,सब्जी एवं फल की दुकानें ही खुलेंगी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की घोषणा के मुताबिक 26 से 30 अप्रैल तक स्वैच्छिक बंदी रहेगी। इसके बाद शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन रहेगा।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की ओर से की गई इस घोषणा का कई और व्यापारी संगठनों ने समर्थन किया है। 26 से 30 अप्रैल तक स्वैच्छिक बंदी के बाद एक और दो मई को साप्ताहिक लॉकडाउन रहेगा। लिहाजा कस्बे का बाजार सात दिन तक बंद रहेगा। श्याम बिहारी मिश्रा गुट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, महामंत्री राजू खान एवं कोषाध्यक्ष उपनेश साहनी इस फैसले को समर्थन दिया है। व्यापारी संगठनों का कहना है कि दो दिन की बंदी के बाद सोमवार से बाजार खुलने पर भीड़ का उमड़ना तय है। ऐसे में लोगों के बीच सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पाएगा। बाजार में पहले से काफी तादाद में लोग मास्क लगाकर नहीं आ रहे हैं। लिहाजा बाजार में भीड़भाड़ बढ़ने पर संक्रमण और तेजी से फैलने का खतरा बना रहेगा। इन हालात में जरूरी है कि बाजार को बंद रखा जाए। हालांकि जरूरी चीजों की सप्लाई जारी रखी जाएगी। कस्बे के व्यापारियों ने कहा की हालात के मुताबिक व्यापार मंडल ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अच्छा फैसला लिया गया है।हम अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे,दूसरे व्यापारियों से भी यही अपील की है। सब मिलकर सहयोग करेंगे तभी इस महामारी से उबर पाएंगे।

व्यापारी ही नहीं, जनता भी समर्थन में

व्यापारमंडल अध्यक्ष सुनील चोपड़ा में बताया की कोरोना संक्रमण से कस्बे में व्यापारियों एवं आम लोगों की लगातार जानें जा रही हैं। लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। बाजार खुलेंगे तो भीड़ उमड़ेगी और सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पाएगा। इसे देखते हुए यह फैसला लिया है।आम लोगों से भी घर के बाहर न निकलने की अपील की है। महामंत्री अमित अरोड़ा का कहना है कि लोगों को बचाना और शहर को बचाना सभी की जिम्मेदारी है। आज इस महामारी से सभी संकट में हैं। बाजार खुला रहेगा तो संक्रमण और कई गुना तेजी से बढ़ेगा। इसी कारण यह फैसला लिया है। हम सभी इसका समर्थन करते हैं। युवा व्यापारी अमित अग्रवाल का कहना है कि बाजार बंदी के फैसले को हमारा पूरा समर्थन है। व्यापारी घर पर ही रहें।हमें पूरी उम्मीद है कि बंदी से कोरोना की रफ्तार थमेगी। शिक्षक सुभाष सक्सेना का कहना है कि प्रशासन इसी बंदी के दौरान कोविड की जांचों एवं टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा ले तो इसका दोहरा फायदा लोगों को मिल जाएगा। मैलानी थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने मैलानी व्यापार मंडल के उठाए गए इस कदम की काफी सराहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें