Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTiger Terrorizes Roshan Nagar Locals Fear for Crops and Livestock

रोशननगर में बाघ ने पड्डे को बनाया निवाला, दहशत

गोला गोकर्णनाथ के रोशन नगर में बाघ ने एक पड्डे को शिकार बना दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। बाघ ने कई जानवरों का शिकार किया है और किसान फसलों के लिए चिंतित हैं। वन विभाग की अनदेखी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 24 Sep 2024 11:19 PM
share Share

गोला गोकर्णनाथ। महेशपुर रेंज के कस्बा रोशन नगर के खेतों में बाघ ने एक पड्डे को निवाला बना दिया। जिससे कस्बा समेत पूरे इलाके में दहशत है। इस इलाके में बाघ कई जानवरों को निवाला बना चुका है। महेशपुर रेंज में बाघ ने खेती किसानी का काम ठप कर दिया है। शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जहां खेतों पर बाघ न देखे जा रहे हो। रोशन नगर में कस्बे के पश्चिम बाबरपुर जाने वाले रास्ते के पास कमलेश पंच के खेत में बाघ ने एक पड्डे को निवाला बना दिया और दूर तक घसीट कर भी ले गया जिसके निशान मौके पर देखे जा रहे हैं। इलाके में बाघ की मौजूदगी से लोग थर्रा गए। किसान खेतों पर जाने से कांप रहा है। कैसे काम होगा धान की फसल पकने को है।वन महकमा हाथ पैर हाथ धरे बैठा है। अभी एक सप्ताह पूर्व नरसिंहपुर गांव के पास बाघ ने एक नीलगाय को निवाला बना दिया था। जिस पर भी वन विभाग में कोई ध्यान नहीं दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें