Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Spotted on Highway Locals Panic as Mother Tiger and Cubs Block Road

सिंगहा जाने वाली रोड पर शावकों संग बैठी बाघिन, भागे लोग

Lakhimpur-khiri News - सिंगाही में बेलरायां-पनवारी स्टेट हाईवे पर एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ बैठी थी, जिससे लोग डरकर भाग गए। राहगीरों ने रास्ता बदलकर सुरक्षित घर पहुंचे। वनकर्मियों ने बाघिन की लोकेशन पता करने के लिए टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 16 Jan 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on

सिंगाही। बेलरायां-पनवारी स्टेट हाईवे से सिंगहा गांव को जाने वाली लिंक रोड पर पहुंचे लोग मंगलवार रात डरकर भाग खड़े हुए। उनके मुताबिक बीच सड़क पर अपने दो शावकों के साथ बैठी बाघिन मंगलवार रात तक दहाड़ती रही। उधर निकले राहगीरों ने रास्ता बदल लिया। सूचना पर बुधवार दोपहर बाद पहुंचे वनकर्मियों ने बाघिन की लोकेशन जानने की कवायद शुरू की है। उत्तर निघासन वन रेंज में बेलरायां-पनवारी स्टेट हाईवे से सिंगहां खुर्द गांव जाने वाली लिंक रोड होकर मंगलवार रात अपने घर जा रहे लोग यह देखकर बेहद डर गए कि बीच सड़क पर अपने दो शावकों के साथ बाघिन बैठी हुई थी। वे दूसरे रास्ते से किसी तरह घर पहुंचे। सिंगाही कस्बे के अंकित मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात वह सिंगहा खुर्द में अपनी ससुराल से बाइक से वापस अपने घर सिंगाही आ रहा था। सड़क पर दो शावकों के साथ बाघिन को मौजूद देख उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। किसी तरह बाइक घुमाकर दूसरे रास्ते से वह सिंगाही पहुंचा और सूचना वनकर्मियों को सूचना दी।

कुछ और लोगों ने भी वहां बाघिन की मौजूदगी की बात कही। बताया जाता है कि सिंगाही एसओ अजीत कुमार को भी पांच दिन पहले रात में गश्त के दौरान सड़क पर जाती हुई बाघिन दिखी थी। बेलरायां रेंजर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम भेजी गई है। बाघिन की लोकेशन पता की जा रही है। लोगों को होशियार रहने और रात के समय उधर न निकलने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें