किशनपुर के साथ दुधवा में भी दिखाई दिया बाघ
दुधवा और किशनपुर सेंचुरी में पर्यटन सत्र शुरू होने के बाद से बाघों के लगातार दीदार हो रहे हैं। छह नवंबर से पर्यटक बाघों को देख रहे हैं। मौसम भी जंगल सफारी के लिए अनुकूल है, जिससे पर्यटकों की संख्या...
पलियाकलां। दुधवा व किशनपुर सेंचुरी में पर्यटन सत्र शुरू होने के बाद से ही लगातार बाघों का दीदार हो रहा है। सत्र शुरू होने वाले दिन यानी छह नवंबर से लगातार एक सप्ताह तक किशनपुर में दोनों पालियों में पर्यटकों को बाघ के दीदार हुए हैं। इसी तरह से दुधवा में भी बराबर सैलानियों को बाघ दिख रहा है। बाघों की साइटिंग होने से पर्यटकों में दुधवा के प्रति आकर्षण भी बढ़ रहा है। यही कारण है कि काफी संख्या में सैलानी दुधवा आ रहे हैं। खास बात यह भी है कि इस समय मौसम जंगल सफारी के बिल्कुल अनुकूल है। अभी न तो कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और न ही अब मौसम उमस व गर्मी का रह गया है। इसलिए सैलानी व वन्यजीव दोनों के लिए मौसम अनुकूल है। अभी कोहरा भी न के बराबर पड़ रहा है जिसके कारण जंगल में दृष्टिगोचरता जंगल में काफी दूर तक बनी हुई है। इससे जंगल में दूर तक के जानवर दिख जाते हैं। मंगलवार को दुधवा में पहली शिफ्ट में सैलानियों को बाघ दिखा है। उधर किशनपुर में भी बाघ दिखने की सूचना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।