खैरटिया और मझरा रेलवे ट्रैक के किनारे बैठा दिखा बाघ, लोगों में दहशत

इलाके में बाघ की फिर से दस्तक से लोग दहशत में हैं। कुछ समय पहले बाघ के कहर से निजात मिलने के बाद लोग सुकून महसूस कर रहे थे, लेकिन अब दिनदहाड़े बाघ दिखने से डर बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 14 Nov 2024 11:11 PM
share Share

इलाके में बाघ की दस्तक से लोग फिर हलकान हैं। कुछ समय पहले कई लोगों की जान लेने के बाद बाघ के कहर से निजात मिलने से लोगों ने सुकून महसूस किया था, लेकिन अब फिर दिनदहाड़े बाघ दिखने के बाद लोग दहशत में हैं। कस्बा निवासी आवेश, आमिर, जीशान आदि गुरुवार दोपहर बाद किसी काम से कार पर सवार होकर मझरा जा रहे थे। खैरटिया से निकलकर जैसे ही यह लोग बाबा कुटी के आगे पहुंचे, तभी रेलवे ट्रैक के किनारे बैठे बाघ पर इन लोगों की नजर पड़ी। दिन के डेढ़ बजे मैलानी-नानपारा ट्रैक के पास बाघ बैठा देख सभी डर गए, उन्होंने गाड़ी रोक दी। Ñदोनों तरफ से आवागमन रुक गया। Ñबाघ की खबर फैलते ही ग्रामीणों, किसानों और राहगीरों में दहशत बढ़ गई है। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें