फिर दिखा बांकेगंज कुकुरा रोड पर बाघ, दहशत
सोमवार सुबह बांकेगंज-कुकुरा मार्ग पर एक बार फिर बाघ दिखाई दिया, जिससे लोग दहशत में आ गए। ढाका निवासी राजकिशोर बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था जब उसे बताया गया कि बाघ पेड़ के पीछे छिपा है। बाघ के चलते...
बांकेगंज। सोमवार की सुबह बाघ फिर बांकेगंज-कुकुरा मार्ग पर बाघ दिखाई दिया, जिससे एक बार फिर लोग दहशत में आ गए। सोमवार को ढाका निवासी राजकिशोर सुबह आठ बजे अपने घर से तीन बच्चों को बाइक से बांकेगंज स्कूल छोड़ने आ रहा था। कुकुरा-बांकेगंज मार्ग पर गप्पू के धान मिल के पास वह जैसे ही पहुंचा कि वहां खड़े गुलाब नगर निवासी गुड्डू ने उसे रोका और बताया कि रोड के किनारे खड़े पेड़ की ओट में बाघ खड़ा है। अभी कुछ मिनट पहले वह रोड पर था। कुछ ही देर में रोड के दोनों तरफ आने जाने वालों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। कुछ देर बाद बाघ पड़ोस के गन्ने के खेत में चला गया। तब रास्ते पर आवगमन शुरू हो सका। बाघ के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों व अभिभावकों में भय व्याप्त हो गया है। बाघ प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों में कई महीनों से छात्र-छात्राओं की संख्या काफी प्रभावित हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।