Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Preys on Nilgai in Maheshpur Range Panic Among Farmers

बाघ ने नीलगाय को बनाया निवाला, दहशत

Lakhimpur-khiri News - सिकंदराबाद के महेशपुर रेंज में बाघ ने नीलगाय का शिकार किया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। ग्राम सकेथू के किसान संजय भार्गव के खेत में यह घटना हुई। वन विभाग ने ग्रामीणों को घटनास्थल पर जाने से मना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 16 Jan 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on

सिकंदराबाद। महेशपुर रेंज की बेलहरी बीट के गांव कोडरी और बसही जंगल से निकट बाघ ने नीलगाए को निवाला बना दिया। ग्राम सकेथू निवासी संजय भार्गव के गेहू के खेत में बुधवार को बाघ ने नीलगाय का शिकार कर दिया। जिससे क्षेत्र में दहशत है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने सूचना पाकर बेलहरी वीट के वन दरोगा माया प्रकाश वर्मा को सूचना दी। बाचर रोहित सिंह और बाचर सचिन वर्मा आदि मौका पर पहुंच गये। जांच पड़ताल करने के बाद क्षेत्र में बाघ होने की पुष्टि की है। इसके बाद ग्रामीणो को घटनास्थल पर जाने से मना किया है। वन दरोगा माया प्रकाश वर्मा ने कहा कि मौके पर वन विभाग की टीम गस्त कर रही है। अंजनी दीक्षित का कहना है कि क्षेत्र में कई महीनों से बाघ की दहशत है। कई आवारा जानवरो को बाघ मौत के घाट उतार चुका है, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम उठाया नही है। क्षेत्र के किसान काफी भयभीत हैं और वह खेतो पर काम करने नही जा पा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें