Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTiger Operation in Maheshpur Faces Challenges Due to Weather and Human-Wildlife Conflict

खेतों में पानी भरने से कांबिंग भी रुकी, लटका अभियान

महेशपुर के वन रेंज में पिछले 19 दिनों से चल रहे ऑपरेशन टाइगर में बारिश के कारण कांबिंग प्रभावित हो गई है। बाघ ने दो लोगों को मार डाला है, जिससे वन विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। बाघ को पकड़ने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 15 Sep 2024 06:50 PM
share Share

महेशपुर(लखीमपुर)। खीरी के महेशपुर वन रेंज में पिछले 19 दिनों से चल रहे ऑपरेशन टाइगर में मौसम बड़ी बाधा बन गया है। ट्रैंकुलाइज अभियान ही नहीं बल्कि कांबिंग तक रुक गई है। इसके बाद वन विभाग अब खेतों में भरा पानी निकलने की राह देख रहा है। महेशपुर रेंज के बिलहरी बीट के इमलिया गांव में 27 अगस्त को बाघ ने गांव के अमरीश और 11 सितम्बर को पड़ोसी गांव मूड़ा अस्सी में गांव के जाकिर को बाघ ने निवाला बनाकर मौत के घाट उतार दिया था। 15 दिन में हुई दो घटनाओं से विभाग की कही न कहीं लापरवाही उजागर हुई थी। क्योंकि दोनों घटनाएं बिलहरी बीट और तीन किलोमीटर की दूरी में हुई। वन टीम ने बाघ को पकड़ने के लिये चार पिंजरे और दो दर्जन से अधिक कैमरे भी लगाए गए। जब इस पर वन टीम को सफलता नही मिली तो ट्रैकुलाइज करने के लिये कई एक्सपर्ट भी आए। लेकिन नतीजा जीरो निकला।

बाघ एक बार फिर किया गया चिह्नित

बाघ प्रभावित क्षेत्र मूड़ा अस्सी, मूडा जवाहर में बाघ को पुनः लोकलाइज कर लिया गया है। बाघ को पकड़ने के लिए इस स्थल पर पिंजरे लगाये गए हैं। डा. दया, डा. नितेश कुमार कटियार वनकर्मियों के साथ क्षेत्र को आइसोलेट करते हुये बाघ को ट्रैंक्युलाइज करने का प्रयास कर रहे हैं। बाघ को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया के दौरान लोगों को चिह्नित क्षेत्र में जाने से रोका गया है। वनकर्मी इमलिया, अजान, मूड़ा जवाहर, घरथनियां और बघमरा सहित समीपवर्ती ग्रामों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के दृष्टिगत संवाद कर रहे हैं।

खेतों में जलभराव से बाधा

डीएफओ संजय बिश्वाल ने बताया कि क्षेत्र में हुई बारिश के कारण इलाके में कांम्बिंग प्रभावित हो रही है। रविवार की सुबह बाघ की नई लोकेशन पर बाघ को पकड़ने के लिए पड्डे को बांधा गया है। बाघ को जल्द से जल्द लोकलाइज कर ट्रैंक्युलाइज करने के लिए 10 कैमरे लगाये हैं। डब्लूडब्लूएफ इंडिया संस्था के संयोजक रोहित रवि भी रविवार को महेशपुर आ गए।

बाघ ने मारा गोवंश, ग्रामीणों ने वन टीम को घेरा

रविवार को बाघ ने इब्राहिमपुर के पास एक छुट्टा पशु को निवाला बना डाला। सूचना पर रेंजर नरेशपाल सिंह टीम के साथ पहुंच गये। गांववालों ने वन टीम को घेर लिया और कहा कि बाघ जब और घटनाएं करेगा, क्या तब पकड़ा जाएगा। इस वन टीम ने गांव वालों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द बाघ पकड़ा जायेगा। गांव के पास ताजे पगमार्क मिले है।वन टीम का दावा है कि हम लोगो को जल्दी सफलता मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें