गाय पर हमला कर बाघ ने बनाया निवाला, दहशत

बल्लीपुर रोड पर एक गन्ने के खेत के पास एक गाई पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 11 Nov 2024 01:38 AM
share Share

बल्लीपुर रोड पर एक गन्ने के खेत के पास चर रही एक गाय पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है और ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा है। बल्लीपुर गांव जाने वाली रोड पर एक गन्ने के खेत के पास एक गाय चर रही थी। बताया जाता है कि गाय गाभिन थी और काफी धीरे-धीरे वह गन्ने के पास घास खा रही थी। तभी गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे बाघ ने उसपर हमला कर दिया। हमला करने के बाद गर्दन से पकड़कर बाघ गाय को गन्ने के खेत में खींच ले गया। सुबह सुबह हुई घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो तमाम लोग वहां जमा होकर शोर मचाने लगे। बताया जाता है कि कुछ दूर पर ही गाय का अधखाया शव बरामद हुआ है। सूचना पर मझगईं रेंजर अंकित सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह भी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें