Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Encounter in Sugarcane Field Workers Escape Farmer Threatens to Burn Crops

23 तक न पकड़ा गया बाघ तो आंदोलन

Lakhimpur-khiri News - गांव मूड़ाजवाहर में गन्ने के खेत में मजदूरों के सामने बाघ आ गया, जिससे वे डर गए और भाग गए। किसान श्री कृष्ण वर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि 23 फरवरी तक बाघ नहीं पकड़ा गया, तो वे खेत में आग लगा देंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 20 Feb 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
23 तक न पकड़ा गया बाघ तो आंदोलन

वन रेंज महेशपुर के गांव मूड़ाजवाहर में पटेल श्रीकृष्ण वर्मा के गन्ने के खेत में गन्ना छिलाई करने गये मजदूरों के सामने बाघ आ गया। जिससे वह कांप गए और शोर मचाते हुए भाग कर जान बचाई। श्री कृष्ण वर्मा ने 23 फरवरी तक बाघ ना पकडे जाने पर खड़े गन्ने में आग लगाकर जला देने की चेतावनी दी है। गन्ना छिलाई को गये एक मजदूर के गन्ना काटते वक्त बाघ के सामने आ जाने से वह बाल बाल बच गया। श्रीकृष्ण वर्मा का कहना है कि एक मजदूर 18 फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे गन्ना छिलाई करने गए थे। जैसे ही गन्ना छीलने के लिए मजदूरों ने उसे काटना शुरू किया कि सामने बाघ देखकर उनके पसीने छूट गए। सभी चिल्लाए और भाग निकले। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने बाघ को हटाने या पकड़वाने के लिए अपने साथियों के साथ जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार भानू प्रताप सिंह को दिया है। श्रीकृष्ण वर्मा ने लिखा है कि यदि 23 फरवरी तक वन विभाग द्वारा बाघ नहीं भगाया गया तो खड़े गन्ने में आग लगाकर खेत खाली करेंगे उसकी समस्त जिम्मेदारी वन रेंज अधिकारी एवं शासन प्रशासन की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें